कांवड़ मेले के लिए तैयार फोर्स, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान, ड्रोन से भी होगी निगेहबानी


ब्यूरो
Posted no : 10/07/2025
हरिद्वार।
शुक्रवार से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा में कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, आईआरबी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखकर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने पर विशेष फोकस बनाए हुए हैं। बृहस्पतिवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में ऑडिटोरियम में कांवड़ मेले की ड्यूटी में पुलिस फोर्स और अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन और एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन ने हरिद्वार पहुंचकर फोर्स की ब्रीफिंग की और उन्हें निष्ठा से कांवड़ मेला ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कांवड़ मेला क्षेत्र में जहां चप्पे चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। वहीं ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के जरिए सघन निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में बांटा गया है।