दूसरे लड़के से दोस्ती करना नागवार गुजरा और काट डाला गला, हत्यारोपी पकड़ा


ब्यूरो
Posted no : 08/07/2025
हरिद्वार।
सोमवार को हरिद्वार के सिडकुल में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला प्रदीप और मृतका हंसिका पिछले 4 सालों से रिलेशन में थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से हंसिका ने प्रदीप से दूरी बना ली थी और वह किसी दूसरे युवक के संपर्क में थी। जो प्रदीप को नागवार गुजरा और उसने सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर चौक पर हंसिका की गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी प्रदीप यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।