कांवड़ मेला: हैवी डीजे और बड़े वाहनों पर रहेगी रोक, इंटरस्टेट मीटिंग में जुटे 7 राज्यों के अधिकारी

कांवड़ मेला: हैवी डीजे और बड़े वाहनों पर रहेगी रोक, इंटरस्टेट मीटिंग में जुटे 7 राज्यों के अधिकारी

ब्यूरो

Posted no : 27/06/2025

हरिद्वार।
हरिद्वार में शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले में इस बार तेज आवाज वाले डीजे और बड़े वाहनों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही भाला, त्रिशूल बेसबॉल बैट लेकर मेले में पहुंचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं कांवड़ियों के भेष में पहुंचने वाले हुडदंगियों से भी पुलिस सख्ती से निबटेगी। शुक्रवार को कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर हरिद्वार में इंटर स्टेट मीटिंग की गई जिसमें उत्तराखंड समेत 7 राज्यों के अधिकारियों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदु पर चर्चा की। हरिद्वार के सीसीआर हॉल में उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ,हिमाचल और चंडीगढ़ के सीनियर अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े।

मीटिंग के बाद मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने मीडिया को ब्रीफ किया। मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय मीटिंग की गई है। मेले को संपन्न कराने में जो भी चुनौतियां हैं उन सभी बिंदुओं पर बात की गई है। वहीं डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि विभिन्न राज्यों के जिन जिलों से बड़े वाहन और डीजे तैयार होकर चलते हैं उनको चिन्हित करके वहीं रोकने का प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से चर्चा हुई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *