योग दिवस: जाह्नवी शाखा भारत विकास परिषद के संयोजन में योग कैंप का आयोजन


ब्यूरो
Posted no : 21/06/2025
हरिद्वार।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी योग की गंगा बही। यहां तमाम आश्रमों और गंगा घाटों में लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। हरिद्वार के ओमघाट पर भी तमाम स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया। जाह्नवी शाखा भारत विकास परिषद के संयोजन में आयोजित योग कैंप में तमाम लोग शामिल हुए और एलिवेट योगा स्टूडियो के योगाचार्य सुमित कुमार गोयल के निर्देशन में योगासन किए।
परिषद की अध्यक्ष आरती नैयर ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी लोग प्रतीकात्मक रूप से योग करते हैं, हालांकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सभी को योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। योग कैंप में महामंत्री मीनाक्षी भजोराम शर्मा, आयुषी टंडन शालू आहूजा, दीपक उप्रेती शिवम् अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, प्रियंका, वर्षा, शील्पी गुप्ता आदि मौजूद रहे।