जमीन खरीद मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच, मुख्यमंत्री ने लिया शिकायतों का संज्ञान


ब्यूरो
Posted no : 30/04/2025
देहरादून।
हरिद्वार नगर निगम की भूमि खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने मामले की जांच सचिव पेयजल रणवीर सिंह चौहान को सौंपी है। इस मामले में हरिद्वार के तत्कालीन नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार नगर निगम की मेयर और अन्य माध्यमों से मिल रहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मामले की निष्पक्ष और तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जांच में दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने जांच अधिकारी को जल्द से जल्द निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।