प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में धर्मेंद्र चौधरी चुने गए अध्यक्ष


ब्यूरो
Posted no : 29/03/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी को प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं दीपक मिश्रा महामंत्री बने हैं। शनिवार को हुई वोटिंग और उसके बाद हुई मतगणना में धर्मेंद्र चौधरी ने 74 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी अश्वनी आरोड़ा को 28 वोटो से हरा दिया। महामंत्री और 20 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पत्रकार, राजनीतिक दलों के लोग और समाजसेव पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था है। वे सभी लोगों के साथ मिलकर पत्रकार हितों के लिए काम करेंगे।