8 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाकर भागा आरोपी, खोजबीन के दौरान लगी पुलिस की गोली


ब्यूरो
Posted no : 02/03/2025
हरिद्वार।
पथरी क्षेत्र में पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। शनिवार रात बच्ची से रेप के आरोपी की धर पकड़ करने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। दरअसल पथरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने देर शाम अपनी 8 साल की बच्ची से जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का एक शख्स पर आरोप लगाया था। उसने बताया कि दुष्कर्म के बाद जब उन्होंने दयानंद नाम के आरोपी का पीछा किया तो वह उन्हें तमंचा दिखाकर फरार हो गया।
जिसके बाद रात के वक्त पथरी थाना पुलिस जंगल में कांबिंग करने पहुंची। पुलिस आरोपी को तलाश रही थी तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी मूल रूप से माधेपुर बिहार का रहने वाला है। वहीं बच्ची का भी एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।