पूर्व विधायक चैंपियन की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे


ब्यूरो
Posted no : 28/02/2025
हरिद्वार।
रोशनाबाद जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से झटका लगा है। हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। यानी अभी चैंपियन को कुछ और दिन जेल में बिताने पड़ेंगे। चैंपियन के वकीलों के मुताबिक अब सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की जाएगी। आपको बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग करने के बाद 27 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजा गया था। जेल का खाना खाकर चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। फिलहाल चैंपियन जिला अस्पताल में इलाज कर रहे हैं।