जेल में बंद पूर्व विधायक चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


ब्यूरो
Posted no : 16/02/2025
हरिद्वार।
जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को जेल का खाना पच नहीं रहा है। जेल की रोटी खाकर चैंपियन को ऐसे लूज मोशन हुए कि शनिवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। जेल पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन को एक नंबर वार्ड में भर्ती किया गया है। हालांकि फिलहाल चैंपियन की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। इस दौरान उनके परिजन और शुभचिंतक भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि किसी ने भी इस मामले में कोई भी बात करने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर 27 जनवरी को फायरिंग करने के बाद से चैंपियन लगातार हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है।