जेल से फरार कैदी 4 महीने बाद आया पकड़ में, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़


ब्यूरो
Posted no : 31/01/2025
हरिद्वार।
4 महीने पहले जेल की दीवार फांदकर फरार हुए कैदी को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है। देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है उसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। फरार कैदी पंकज वाल्मीकि की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को आरोपी के हरिद्वार पहुंचने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने आरोपी की घेराबंदी की कोशिश की। तभी बदमाश की ओर से पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि फरार आरोपी 50 हज़ार का इनामी है और उस पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधी मुकदमे दर्ज है। आरोपी पंकज कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा है।