कोरिडोर के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, ये है मांग


ब्यूरो
Posted no : 01/12/2024
हरिद्वार।
हर की पैड़ी कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। आज कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग को लेकर हरिद्वार में कांग्रेस ने मशाल यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। शिव मूर्ति चौक से हर की पैड़ी तक गई मशाल यात्रा में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा व्यापार मंडल और अन्य यूनियनों के लोग भी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि कॉरिडोर के जरिए धर्मनगरी हरिद्वार का स्वरूप बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ सकता है। वहीं महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने योजना की डीपीआर तैयार कर ली है। लेकिन निकाय चुनावों के चलते सार्वजनिक नहीं की जा रही है। सरकार अगर डीपीआर सार्वजनिक नहीं करती है तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।