देहरादून में दर्दनाक हादसा, कार में सवार चार युवकों और दो लड़कियों की मौत, एक घायल


ब्यूरो
Posted no : 12/11/2024
देहरादून।
सोमवार देर रात राजधानी देहरादून में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 युवक और युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा रात करीब 2 बजे ओएनजीसी चौक पर हुआ जब एक तेज रफ्तार इनोवा कर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में मौजूद 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त कार में मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। मृतकों में चार युवक और दो युवतियां शामिल हैं जो देहरादून के एक निजी कॉलेज के छात्र और छात्राएं थे। सभी मृतकों की आयु 19 से 25 साल के बीच थी। जबकि घायल 25 वर्षीय युवक जीवन और मौत से जूझ रहा है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और गाड़ी का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।