हाईवे पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक बना आग का गोला, जानिए कारण
ब्यूरो
Posted no : 10/11/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गन्ने से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया और ट्रक देखते-देखते आग का गोला बन गया। घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर खैरा ढाबे के पास घटी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर खाना बना रहे थे जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गन्ने से भरा ट्रक लालढांग से लक्सर शुगर मिल जा रहा था।