पितृ विसर्जन अमावस्या पर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का किया श्राद्ध
ब्यूरो
Posted no : 02/10/2024
हरिद्वार।
पितृ विसर्जन अमावस्या पर आज पितरों का श्राद्ध किया जा रहा है। हरिद्वार के महर्षि कश्यप गंगा घाट पर हिंदूवादी संगठन और साधु संतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण गंवाने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों का श्राद्ध किया। जूना अखाड़े से जुड़े साधु संतों और विश्व सनातन धर्म महासभा ने शहीद भगत सिंह वीर शिवाजी, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, पृथ्वी राज चौहान समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों का विधि विधान से श्राद्ध और तर्पण किया। श्राद्ध कर रहे राष्ट्र प्रेमियों ने शहीदों की तस्वीरों को हाथ में लेकर शहीदों के सम्मान में नारे भी लगाए।