सीबीआई ने हरिद्वार के इस स्कूल में मारी रेड, रिश्वत लेते रंगे हाथ प्रिंसिपल को पकड़ा


ब्यूरो
Posted no : 25/09/2024
हरिद्वार।
सीबीआई की टीम ने हरिद्वार में रेड करते हुए केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल राजेश कुमार स्कूल में तैनात संविदा कर्मचारी माली, गार्ड, स्वीपर जैसे कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी राजेश कुमार को रिश्वत की पहली किश्त 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आरोपी के कार्यालय और आवास की तलाशी भी ली जहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए।