पंजाब डिपो की बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, व्यापारी की मौके पर मौत
ब्यूरो
Posted no : 21/09/2024
हरिद्वार।
सड़क हादसे में व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। पंजाब डिपो की एक बस ने शंकराचार्य चौक के पास हाईवे पर स्कूटी सवार व्यापारी को टक्कर मार दी। जिससे ढाबा चलाने वाले व्यापारी विजेंद्र कोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मृतक के परिजनों ने बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है।