रानीखेत को जोड़ने वाला पुल भरभराकर गिरा, कई गांवों का टूटा संपर्क


ब्यूरो
Posted no : 07/07/2024
रामनगर।
रामनगर-रानीखेत को जोड़ने वाला पर बारिश के। हालत टूट गया है। बद्रीनाथ मार्ग मोहान के पास रानीखेत मार्ग पर शनिवार शाम पहले पुल क्षतिग्रस्त हुआ और बाद में भरभराकर गिर पड़ा। पुल टूट जाने से कई गांवों का संपर्क कट गया है दोनो ओर कई वाहन फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
वहीं अब प्रशासन द्वारा हराड़ा की तरफ से वाहनों को निकलवाने की कार्रवाई की जा रही है,लेकिन अभी उस तरफ भी नाला उफान पर आया हुआ है, लोगों को कहना है कि अब उनके सामने मुसीबत आ गई है,क्योंकि गांव आधी आबादी पूल की दूसरी तरफ है और वे मोहान क्षेत्र में नौकरी के साथ ही उनके बच्चे भी मोहान क्षेत्र में पढ़ते है।