हरिद्वार में चार धाम यात्रियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


ब्यूरो
Posted no : 03/06/2024
हरिद्वार।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अचानक हरिद्वार पहुंचे और ऋषिकुल मैदान में बने चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन खड़े यात्रियों से मुलाकात कर बातचीत की। सीएम धामी से मुलाकात के दौरान यात्रियों ने जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कई यात्रियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जानकारी दी की चारधामों के प्रशासन से बात करने के बाद यात्रा रजिस्ट्रेशन ने लिए निर्धारित संख्या को बढ़ाया जाएगा। अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन सेंटर पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।