खेत में पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए सख्त आदेश


ब्यूरो
Posted no : 06/05/2024
हरिद्वार।
बेकाबू होती जंगलों की आग को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। खेतों में फसल की पराली और गन्ने की पत्ती जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेशों के तहत खेतों में फसल काटे जाने के बाद पराली और गन्ने की पत्ती को जलाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है और अगर कोई भी उल्लंघन करता पाया जाता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश भर में जंगलों की आग पर काबू पाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। कई जगहों पर जंगलों में पुराली जलाए जाने के कारण भी जंगलों की आग को बढ़ावा मिल रहा है।