सराहनीय : गंगा पार जंगल में फंसे दो लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया
ब्यूरो
Posted no : 27/04/2024
हरिद्वार।
गंगा में जल स्तर बढ़ जाने से गंगा पार फंसे दो लोगों का पुलिस ने रेस्क्यू किया। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में मातृसदन आश्रम के पास पुलिस को शुक्रवार देर रात एक बुजुर्ग और एक युवक के गंगा पार फंसने की सूचना मिली थी। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज चरण सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर लाने की कोशिश की लेकिन अचानक बड़े जलस्तर के चलते कोशिश कामयाब नहीं हुई। जिसके बाद जल पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया और काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जानकारी लेने पर पता चला की 80 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश ध्यान साधना के लिए गंगा पार गए थे। जल स्तर बढ़ जाने के कारण जब वे वापस नहीं लौट सके तो पास में मौजूद 23 वर्षीय विपुल चौधरी भी उन्हें बचाने के लिए नदी के पार गया। हालांकि दोनों वापस नहीं आ सके। पुलिस द्वारा बचाए गए दोनों लोगों ने पुलिस का आभार जताया। एसआई चरण सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग को 108 के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बचाए गए दोनों लोग पूरी तरह से ठीक हैं।