शादी से लौट रही बस पर गिरी हाई टेंशन लाइन, आग में झुलसकर कई लोगों की मौत
ब्यूरो
Posted no : 11/03/2024
गाजीपुर।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौट रही एक बस पर हाई टेंशन लाइन का तार गिर जाने से बस आग की चपेट में आ गई। जिसमें झुलसकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। हादसे की सूचना पाते ही जिले के डीएम और एसपी डी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए राहत बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों में परिजनों को पांच 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हज़ार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। शादी समारोह के दौरान हादसा हो जाने से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।