क्रिकेट के मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब जड़े चौके छक्के, जानिए खास मैच के बारे में

क्रिकेट के मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब जड़े चौके छक्के, जानिए खास मैच के बारे में

ब्यूरो

Posted no : 29/02/2024

हरिद्वार।
शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों को अक्सर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई होती है, लेकिन हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को नजारा उस वक्त दिलचस्प दिखा जब दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर्स ने व्हीलचेयर पर बैठकर चौके छक्के जड़े। समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ये क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया।

हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। यहां जिला प्रशासन द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों की दो टीमें सक्षम और स्वाबलंबन एक दूसरे पर भारी पड़ती हुई नजर आई। 12 ओवर के क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खूब चौके छक्के जड़े।हालांकि मैच स्वावलंबन टीम ने जीता स्वावलंबन ने सक्षम को 11 रनों से हरा दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने विजयी टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाने वाले खिलाड़ी अनिल सिंघानिया ने कहा कि जिस तरह वे अभ्यास के बाद मैदान में क्रिकेट खेल सकते हैं। उसी तरह अन्य दिव्यांगों को भी किसी पर निर्भर ना रहकर वोट डालने जाना चाहिए। वहीं अन्य खिलाड़ी आफताब अंसारी ने भी खेल प्रतियोगिता की आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हौसला हो तो दिव्यांगता आधे नहीं आती है। अन्य दिव्यांग लोगों को भी ये बात समझकर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

स्टेडियम में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने मुख्य विकास अधिकारी भी पहुंचे। सीडीओ प्रतीक जैन ने कहा कि सभी दिव्यांग खिलाड़ी बहुत ही उत्साह और कुशलता के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं, खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से अन्य दिव्यांगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *