पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, पर्यटकों किसानों के चेहरे खिले, ठिठुरन बढ़ी
ब्यूरो
Posted no : 18/01/2024
देहरादून।
उत्तराखंड में पहाड़ की चोटियों पर हुई बर्फबारी से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में पहली बार तो कुछ इलाकों में दूसरी बार बर्फबारी हुई। प्रदेश में चार धामों समेत उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिले से बर्फबारी की तस्वीर सामने आई। बर्फबारी देखकर पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे। पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी होने से ठिठुरन बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, हनुमान चट्टी और रुद्रप्रयाग के केदारनाथ व उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री से बर्फबारी की तस्वीर सामने आई हैं।