पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ हुई हिंसा पर हरिद्वार के संतों में नाराजगी, कर डाली ये मांग


ब्यूरो
Posted no : 13/01/2024
हरिद्वार।
पश्चिम बंगाल में दो साधुओं के साथ हुई हिंसा पर हरिद्वार के साधु संतों में नाराजगी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। महंत रविन्द्र पुरी का कहना है कि साधु संतों पर हमला सनातन पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त
महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसलिए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। आपको बता दे की पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में दो साधुओं को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। साधु के साथ हुई हिंसा के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।