शीत लहर: हरिद्वार में 2 दिन की छुट्टी घोषित


ब्यूरो
Posted no : 10/01/2024
हरिद्वार।
मौसम विभाग द्वारा 10 जनवरी और 11 जनवरी को लेकर जारी किए गए शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट के चलते जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी एक से आठ तक के सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की है। 10 जनवरी और 11 जनवरी को एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिन स्कूलों में 9 से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं या रिवीजन चल रहे हैं उनका समय भी 9 बजे के बाद करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश ना मानने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।