दुर्दांत अपराधियों में लिए काल बनेगी उत्तराखंड पुलिस – डीजीपी अभिनव कुमार
ब्यूरो
Posted no : 30/11/2023
देहरादून।
आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड पुलिस का मुखिया बनाया गया है। बृहस्पतिवार को डीजीपी अशोक कुमार के रिटायरमेंट और पुलिस लाइन में हुई रैतिक परेड के बाद आईपीएस अभिनव कुमार ने डीजीपी का चार्ज संभाल लिया है। फिलहाल उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार प्रदेश के 12वें डीजीपी होंगे। मीडिया से बात करते हुए अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का मोटो ‘मित्र पुलिस’ है लेकिन यह सिर्फ सभ्य नागरिकों के लिए है जबकि बाहर से आकर देवभूमि में अपराध करने वाले पेशेवर लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस काल बनकर काम करेगी। इसके अलावा अभिनव कुमार ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, ड्रग फ्री उत्तराखंड और स्मार्ट पुलिसिंग को भी अपनी प्राथमिकता बताया।