बिना नक्शे के हो रही प्लाटिंग पर चला एचआरडीए का बुलडोजर, कोलोनाइजर्स में हड़कंप
ब्यूरो
Posted no : 30/11/2023
हरिद्वार।
जिले में नियमों को दरकिनार कर की गई प्लाटिंग पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है। भगवानपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों में प्राधिकरण ने 12 प्लाटिंग ध्वस्त कर दी हैं। ये सभी प्लाटिंग नियमों को ताक पर रखकर की जा रही थी। प्राधिकरण की ओर से इन सभी कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन जवाब ना मिलने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर अवैध फ्लोटिंग पर कार्रवाई की गई है। एचआरडीए की कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा हुआ है।
वीसी अंशुल सिंह की लोगों से अपील
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड कॉलोनी में ही प्लॉट खरीदें। ऐसा ना करने पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास करने में भी कठिनाई हो सकती है। अंशुल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं और अवैध कालोनियों पर कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।