गन्ने से लदा ट्रक बना काल, 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
ब्यूरो
Posted no : 30/11/2023
हरिद्वार।
एक सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना हरिद्वार लक्सर रोड पर फेरूपुर गांव में हुई। जहां गन्ने से भरे एक ट्रक ने 22 वर्षीय युवती को कुचल दिया। मृतका का नाम सुषमा है जो पथरी पोस्ट ऑफिस में नौकरी करती थी। रोजाना की तरह सुषमा स्कूटी से अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी। तभी वह गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आ गई। युवती की मौत पर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ और परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। देर शाम युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पथरी थाना इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक परिजनों की और से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।